पंजाब15सितम्बर*घरों में चोरी करने वाले आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 15 सितंबर (शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई राज सिंह ने चोरी के आरोपी दलीप कुमार उर्फ कालू पुत्र शिव नारायण गली नं. 10 छोटी पौड़ी अबोहर को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में भेज दिया गया। आरोपी से रिमांड के दौरान की गई पूछताछ के आधार पर जांच जारी है।
जानकारी अनुसार नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई राज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी का लेपटॉप बेचने की कोशिश करने वाले दलीप कुमार उर्फ कालू पुत्र शिव नारायण गली नं. 10 छोटी पौड़ी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। इससे एप्पल का लेपटॉप जो लगभग डेढ़ लाख की कीमत का है बरामद किया है। आरोपी को योग्य न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान कई मामलों के खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। नगर थाना 2 की पुलिस ने प्रवीण मदान पुत्र जयपाल मदान गली नं.3 बड़ी पौड़ी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 70, 31.08.2021 भांदस की धारा 457, 380 के तहत लेपटाप चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
फोटो:6 पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
कानपुर नगर4अगस्त25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।