September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब15फरवरी*बेसहारा पशुओं से लोग परेशान

पंजाब15फरवरी*बेसहारा पशुओं से लोग परेशान

पंजाब15फरवरी*बेसहारा पशुओं से लोग परेशान
अबोहर, 15 फरवरी (शर्मा): बेसहारा पशुओं से लोग तंग आ चुके हैं। रोजाना ही इनकी टक्कर से लोग घायल हो रहे हैं। बेशक प्रशासन ने इन्हें पकडऩे की मुहिम चला रखी है परंतु इनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि लगता ही नहीं की इनकी संख्या कम हुई है। इसी तरह से रेलवे के लिए भी नुक्सानदायक साबित हो रहे हैं। एक पशु फाटक बंद करते समय बीच में फंस गया। ऐसे में अगर गाडी आ जाए तो गाड़ी की चपेट में आने से गाडी चुक जाती है जिससे रेलवे को लाखों रूपये का नुक्सान होता है। लोगों ने मांग की है कि इन पशुओं को जल्द से जल्द पकड़ कर गऊशाला भेजा जा। समाज सेवी राजू चराया व रजत लूथरा व संजय कुमार उर्फ राजू ऑन डॉट कोरियर वालों ने श्रीगंगानगर रोड व ठाकर आबादी रोड पर अंडरब्रिज बनाने की मांग की है।
फोटो 06 : फाटक के बीच फंसा पशु व समाजसेवी।
************

Taza Khabar