पंजाब15फरवरी*बेसहारा पशुओं से लोग परेशान
अबोहर, 15 फरवरी (शर्मा): बेसहारा पशुओं से लोग तंग आ चुके हैं। रोजाना ही इनकी टक्कर से लोग घायल हो रहे हैं। बेशक प्रशासन ने इन्हें पकडऩे की मुहिम चला रखी है परंतु इनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि लगता ही नहीं की इनकी संख्या कम हुई है। इसी तरह से रेलवे के लिए भी नुक्सानदायक साबित हो रहे हैं। एक पशु फाटक बंद करते समय बीच में फंस गया। ऐसे में अगर गाडी आ जाए तो गाड़ी की चपेट में आने से गाडी चुक जाती है जिससे रेलवे को लाखों रूपये का नुक्सान होता है। लोगों ने मांग की है कि इन पशुओं को जल्द से जल्द पकड़ कर गऊशाला भेजा जा। समाज सेवी राजू चराया व रजत लूथरा व संजय कुमार उर्फ राजू ऑन डॉट कोरियर वालों ने श्रीगंगानगर रोड व ठाकर आबादी रोड पर अंडरब्रिज बनाने की मांग की है।
फोटो 06 : फाटक के बीच फंसा पशु व समाजसेवी।
************
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*