पंजाब15फरवरी*नगर थाना-2 की पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन युवकों को काबू किया,पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 15 फरवरी (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी भूपिन्द्र सिंह, एसपी हैड क्वार्टर मोहन लाल, डीएसपी अबोहर सुखविन्द्र सिंह बराड़ द्वारा लूटपाट करने वालों तथा नशा बेचने वालों की धरकपड़ के लिए मुहिम चला रखी है। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना-2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई सुखमंद्र सिंह, एएसआई भूपिन्द्र सिंह, अन्य पुलिस पार्टी ने हनुमानगढ रोड रेवले ब्रिज के नीचे तीन युवकों को लूटपाट के तीन मोबाईल व मोटरसाईकिल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 12, 14-2-2023 भादंसं की धारा 379बी, 34 आईपीसी के तहत वरिन्द्र सिंह पुत्र काला सिंह, अमनदीप सिंह पुत्र हाकम सिंह वासी पक्का सीड फार्म अबोहर, अरूण कुमार पुत्र चंदन सोनी वासी गली नंबर 9, नई आबादी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी सुखविन्द्र सिंह बराड़ ने बताया कि लूटपाट तथा नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संंबंध रखते हों। उन्होंने कहा है कि अगर आपके मोहल्ले में बाहर से आकर नशा बेचने का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और चौक पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं।
फोटो : 01, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन
मथुरा 28 सितंबर25*“MISSION SHAKTI” * थाना वृन्दावन*