August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब15नबम्बर*बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की डीएसपी से

पंजाब15नबम्बर*बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की डीएसपी से

पंजाब15नबम्बर*बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की डीएसपी से
अबोहर, 15 नवंबर (शर्मा): किरणा देवी पत्नी भगवानदास वासी गली नं. 13 छोटी पौड़ी अबोहर ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि सेमा नोहरे में काम करने वाला, कालिया पुत्र राजू वासी गली नं. 12 अबोहर ने उसकी बेटी को घर में अकेली पाकर घर में घुसकर उसके साथ अश£ील हरकतें की। किरणा देवी ने इस मामले को लेकर नगर थाना 2 की पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने कार्यवाई करने के बहाने उनका आपस में समझौता लिखवा लिया। किरणा देवी ने कालिया के खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र डीएसपी को सौंपा है।
फोटो 2, जानकारी देती किरणा देवी।

Taza Khabar