August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब15अक्टूबर*अबोहर-फाजिल्का रोड पर बने खड्डे कभी बन सकते हैं हादसे का कारण

पंजाब15अक्टूबर*अबोहर-फाजिल्का रोड पर बने खड्डे कभी बन सकते हैं हादसे का कारण

पंजाब15अक्टूबर*अबोहर-फाजिल्का रोड पर बने खड्डे कभी बन सकते हैं हादसे का कारण
यदि कोई दुर्घटना होती है तो विभाग के एक्सईएन व एसडीओ होंगे जिम्मेवार
अबोहर, 13 अक्तूबर (शर्मा): अबोहर-फाजिल्का रोड पर बने बड़े-बड़े खड्डे हादसों का कारण बन सकते हैं। जिला फाजिल्का जाने के लिए इस रोड स अबोहर सहित अन्य शहरों के लोग अपने वाहनों पर जाते हैं। सड़क के बीचों बीच बने खड्डे दूर से दिखाई नहीं देते लेकिन जब तक दिखाई देते हैं वाहन इनसे जा टकराता है जिससे छोटे मोटे हादसे तो रोज होते रहते हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। यदि इन खड्डों से कोई बड़ा हादसा होता है कि इसके जिम्मेवार विभाग के एक्सईएन व एसडीओ होंगे। क्योंकि वह इन खड्डों की ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पंजाब सरकार करोड़ों रूपये सड़क निर्माण में खर्च कर रही है लेकिन विभाग के अधिकारी पहले से ही बनी सड़कों का ख्याल नहीं रख पा रहे हैं। प्रशासन को ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त संज्ञान लेना चाहिए।
फोटो:1 फाजिल्का रोड पर बने खड्डे।

Taza Khabar