[14/09, 6:10 PM] Sn Sharma Punjab: रंग लाये विकास कार्य, भारी बारिश के बावजूद नहीं रूका पानी
संदीप जाखड़ के प्रयासों से शहर में हो रहा भरपूर विकास
अबोहर, 14 सितंबर (शर्मा): काफी समय से अबोहर शहर गंदे शहरों में गंदगी के मामले में तीसरे स्थान पर आया था। 18.09.2020 अबोहर कांग्रेस हल्का प्रभारी संदीप जाखड़ ने शहर को सुंदर बनाने व शहर को अच्छे शहरों में लाने का प्रण लिया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ सफाई अभियान शुरू किया था जिसमें नगर निगम कमिशनर अभिजीत कपिलिश के प्रयासों से अबोहर शहर में प्लास्टिक लिफाफों पर बैन लगा दिया गया था। नगर निगम के मेयर विमल ठठई व अन्य टीम के सहयोग से प्लास्टिक लिफाफे बंद करवाये गये। प्लास्टिक लिफाफों को बंद किया गया। 11-12 सितंबर शनिवार व रविवार को भारी बारिश आई लेकिन फिर भी कहीं पानी नहीं रूका। नगर निगम कमिशनर अभिजीत कपिलिश व अन्य अन्य अधिकारियों के प्रयासों से शहर में कहीं भी पानी नहीं रूका। नगर निगम व सीवरेज बोर्ड द्वारा सीवरों की सफाई करवाई गई थी जिसका परिणाम शहर में देखने को मिला। शहर के अग्रसैन चौक, सिविल अस्पताल, सरकूलर रोड, गली नं. 12 व अन्य रोड़ों पर पहले जहां पानी भर जाता था वहीं अधिकारियों की सूझबूझ से इन जगहों पर पानी नहीं भरा। अबोहर शहर अब संदीप जाखड़ के प्रयासों से अच्छे शहरों में नजर आने लगा है।
फोटो:6 मेजर सुरिंद्र सिंह चौक, संदीप जाखड़ व नगरनिगम कमिशनर अभिजीत कपिलिश
[14/09, 6:11 PM] Sn Sharma Punjab: सीवरेज विभाग द्वारा खोदे गए खड्डों से लोग परेशान
अबोहर, 14 सितंबर (शर्मा): हनुमानगढ़ रोड पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सीवरेज विभाग द्वारा सीवरेज की पाईपें भी डाल दी गई हैं लेकिन विभाग ने पाईपें डालने के बाद खड्डों को भरा नहीं है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हनुमानगढ़ रोड पर स्थित अबोहर गैस एजेंसी के संचालक जगदीश कुमार जुनेजा ने नगर निगम के अधिकारियों व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है कि इन खड्डों को जल्द से जल्द भरवाया जाये ताकि कोई हादसा न हो। उन्होंने कहा बारिश का मौसम चल रहा है। बरसात होने पर इन खड्डों में पानी भर जाता है और यह दिखाई नहीं देते जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
फोटो:4, हनुमानगढ़ रोड पर खोदे गए खड्डे।
[14/09, 6:11 PM] Sn Sharma Punjab: ग्रामीण खेत मजदूरों व गरीबों के काटे गए बिजली कनेक्शन फिर से होंगे बहाल
अबोहर, 14 सितंबर (शर्मा):करीब एक महीना पहले किसान नेता एडवोकेट इंद्रजीत सिंह बजाज ने गांव गीदड़ांवाली के एक मजदूर परिवार का 51 लाख रुपए का बिल आने का मुद्दा पीएसपीसीएल और पंजाब के बिजली मंत्री के समक्ष उठाया था। जिसके बाद एक समिति का गठन हुआ और इस समिति के आदेश पर ग्रामीण मजदूरों व गरीबों के काटे गए बिजली कनेक्शन फिर से बहाल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
फोटो:5 विभाग द्वारा जारी किया गया लैटर।
[14/09, 6:11 PM] Sn Sharma Punjab: मोटरसाईकिल चोरी करने वाला दूसरा आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 14 सितंबर (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने शहर में मोटरसाईकिल चोरी करने वाले दूसरे आरोपी राजीव कुमार पुत्र ब्रह्म कुमार वासी संत नगरी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। पता लगाया जायेगा कि राजीव कुमार ने इससे पहले कितने मोटरसाईकिल चोरी किये हैं और इसके कितने सहयोगी हैं। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना अबोहर पुलिस के एएसआई गुरमेल सिंह को सूचना दी थी कि चोरी के मोटरसाईकिल तीन युवक बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने मुकदमा नं. 177, 30.08.2021 भांदस की धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में तरूण स्वामी पुत्र दिनेश कुमार वासी गली नं. नजदीक खुशदिल स्कूल बाबा कालोनी अबोहर को चोरी के मोटरसाईकिल सहित काबू किया। इस मामले में राजीव कुमार पुत्र ब्रहृम कुमार व अजीत कुमार वासी भगवानपुरा मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने अब राजीव कुमार पुत्र ब्रह्म कुमार को काबू कर लिया है। अभी इस मामले में अजीत कुमार फरार है।
फोटो:3 पुलिस पार्टी व आरोपी
[14/09, 6:11 PM] Sn Sharma Punjab: अवैध शराब तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी अवतार सिंह
अबोहर, 14 सितंबर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सदर थाना के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, एएसआई हरजिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी आलमगढ़ की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि बलविंद्र सिंह उर्फ बिंदा पुत्र जीत सिंह वासी आलमगढ़ जो अवैध शराब बनाकर बेचने का काम करता है। अगर उसे पकड़ा जाये तो उससे भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो आरोपी से 25 लीटर अवैध शराब सहित काबू किया। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के निर्देश जारी किये। डीएसपी देहाती अवतार सिंह ने बताया कि नशा तस्करी व अवैध शराब बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी
[14/09, 6:11 PM] Sn Sharma Punjab: नशीली गोलियों व पोस्त आरोपी महिला सहित तीन आरोपी काबू दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 14 सितंबर (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी व डीएसपी देहाती अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने के लिए एक मुहिम चला रखी है। अक्सर लोग राजस्थान से नशा लाकर पंजाब में बेचने का काम करते हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई के निर्देश दिये हैं। थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, एएसआई बलविंद्र सिंह, गांव दौलतपुरा की तरफ दौराने गश्त जा रहे थे कि सामने से एक महिला व दो व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिये। उनके बैग की तलाशी लेने पर उनके पास से 1570 नशीली गोलियां, 4 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महिला किरणदीप कौर गोलो पत्नी कर्म सिंह वासी झखड़वाला हालाबाद बाजेखाना रोड चौक नं.3 जैतो जिला फरीदकोट, गगनदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह वासी कायुनि जिला श्री मुक्तसर साहिब व गुरजीत सिंह पुत्र रूपा सिंह वासी तलवंडी साबो जिला बठिण्डा के रूप में हुई। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। मामले की जांच जारी है। पता लगाया जायेगा कि यह लोग कहां से नशीली गोलियां लाये थे और किसे सप्लाई करनी थी।
फोटो:2 जानकारी देती पुलिस, पकड़े गए आरोपी व बरामद नशीली गोलिया
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर