August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब14नवम्बर*24 हजार नशीली गोलियां व 18 किलो पोस्त के मामले में तीसरा आरोपी काबू, 30 किलो पोस्त और बरामद

पंजाब14नवम्बर*24 हजार नशीली गोलियां व 18 किलो पोस्त के मामले में तीसरा आरोपी काबू, 30 किलो पोस्त और बरामद

पंजाब14नवम्बर*24 हजार नशीली गोलियां व 18 किलो पोस्त के मामले में तीसरा आरोपी काबू, 30 किलो पोस्त और बरामद
अबोहर, 14 नवंबर (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, एएसआई प्रगट सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 24 हजार नशीली गोली व 18 किलो पोस्त मामले में तीसरे आरोपी धर्मसिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी डबवाली कलां थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का को काबू किया। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि बरामद किये गये ट्राले में उसका 30 किलो पोस्त है। पुलिस ने ट्रक की दोबारा तलाशी लेकर 30 किलो पोस्त बरामद किया। आरोपी को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के आदेश दिये।
गौरतलब है कि इसी मामले में पुलिस ने पहले इन्द्रजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिह वासी आशीका थाना मल्लवाला जिला फिरोजपुर व गुरवंत सिंह पुत्र बुध सिंह वासी गंडडी जिला तरनतारन हालाबाद राजस्थान को ट्रक सहित काबू कर चुकी है। गुरवंत सिंह राजस्थान में गुरदेव ढाबा का संचालक है।
फोटो: 10 पुलिस पार्टी व आरोपी तथा बरामद ट्रक।


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

Taza Khabar