पंजाब14नबम्बर*सुरेंद्र जाखड़ ट्रस्ट द्वारा करवाई गई मैराथन दौड़
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों व युवाओं को किया गया पुरस्कृत
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा): सुरिंदर जाखड़ ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीसरी अबोहर मैराथन में जिला फाजिल्का के पांच हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया और इस आयोजन को यादगार बना दिया। इस दौड़ को सुबह 7 बजे खेल मंत्री परगट सिंह, अबोहर कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़, डीसी बबीता कलेर व निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश, एसडीएम अमित गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में भाग लेने वालों के उत्साह को देखकर मैराथन को हरी झंडी दिखाने आए पंजाब के खेल और शिक्षा मंत्री श्री परगट सिंह मैराथन में साथ दौड़ पड़े। इस मैराथन में भाग लेने व विशेष तौर से अबोहर पहुंचने पर संदीप जाखड़ ने खेल मंत्री स. परगट सिंह का स्वागत किया और इस मैराथन की सफलता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
श्री संदीप जाखड़ ने कहा कि सुरिंदर जाखड़ ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है और अबोहर मैराथन उनमें से एक है। उन्होंने बताया कि मैराथन में 2, 5 और 10 किमी की दौड़ शामिल थी जिसमें बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने भी भाग लिया और मैराथन को ऐतिहासिक बना दिया। यह मैराथन शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर बस स्टैंड मार्ग, फाजिल्का रोड़, सर्कुलर रोड़ से नेहरू पार्क पर समाप्त हुई। सुरिंदर जाखड़ ट्रस्ट द्वारा आयोजित मैराथन में भाग लेने वालों को ट्रस्ट द्वारा जलपान और मेडल भी प्रदान किए।
2 किलोमीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में दिलजान प्रथम, द्वितीय स्थान पर रविंदर कुमार व तृतीय पर अंकुश कुमार रहे। 2 किलोमीटर दौड़ के महिला वर्ग में खुशी प्रथम, द्वितीय स्थान पर नितानिया व तृतीय पर लियाजदीप कौर रही। 5 किलोमीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में हैप्पी प्रथम रहे, द्वितीय स्थान पर प्रवीण व तृतीय पर अमरजीत रहे व 5 किलोमीटर महिला वर्ग में नांशिखा प्रथम, द्वितीय स्थान पर संजन व तृतीय पर दीक्षा रही। इसी के साथ 10 किलोमीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में सुखदेव सिंह प्रथम रहे, द्वितीय स्थान पर लवप्रीत सिंह व तृतीय पर कुलविंदर सिंह रहे व 10 किलोमीटर महिला वर्ग में परमिंद्र्र कौर प्रथम, द्वितीय स्थान पर श्रेया व तृतीय पर प्रवीण रानी रही। विजेताओं को ट्रस्ट की ओर से मैडल एवं नगद राशि देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला फाजिल्का की उपायुक्त श्रीमती बबीता कलेर, आयुक्त अबोहर नगर निगम अभिजीत कप्लिश, एसडीएम अमित गुप्ता, एसपी अवनीत कौर, जयवीर जाखड़, संजय जाखड़, मेयर विमल ठठई, मोहनलाल ठठई, मंगतराय बठला आदि मौजूद थे। संदीप जाखड़ ने इस मैराथन दौड़ को सफल बनाने के लिए आए मेहमानों एवं भाग लेने वाले धावकों, एस.जे.टी के सभी वालंटियर्स, अबोहर रनर्स, अबोहर फिटनेस लवर्स, अबोहर मास्टर एथलीट एसो, अबोहर पैडलर्स क्लब व सभी अबोहरवासियों का धन्यवाद किया।
फोटो:5 विजेताओं को सम्मानित करते संदीप जाखड़ व अन्य
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।