पंजाब14नबम्बर*लूटपाट व चोरी के आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 14 नवंबर (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोम शर्मा ने लूटपाट करने के दो आरोपीलवप्रीत सिंह उर्फ लभ्भु पुत्र पंजाब सिंह वासी पक्का सीडफार्म अबोहर व राहुल कुमार उर्फ गोल्डी पुत्र वेद प्रकाश वासी ईदगाह बस्ती अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को कोरोना रिपोर्ट आने के बाद जेल भेज देने के आदेश पारित किये। इसी तरह मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपी अजीत सिंह पुत्र जोधा सिंह वासी अजीत नगर को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोम शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी को खास मुखबिर ने सूचना दी थी कि छीना झपटी के मोबाईल व चोरी के मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में कुछ लोग मलोट रोड फोकल प्वाईंट पक्कासीडफार्म पर मौजूद हैं। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो उनसे भारी मात्रा में लूटपाट व चोरी का सामान बरामद हो सकता है। मौके पर पुलिस ने छापा मारा। दो युवकों लवप्रीत सिंह उर्फ लभ्भु पुत्र पंजाब सिंह वासी पक्का सीडफार्म अबोहर व राहुल कुमार उर्फ गोल्डी पुत्र वेद प्रकाश वासी ईदगाह बस्ती अबोहर को मौके से काबू किया था। जबकि इसी मामले में तीसरे आरोपी कालू पुत्र बख्शीश सिंह वासी पक्का सीडफार्म मौके से फरार हो गया थ। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पांच चोरी के मोटरसाईकिल, एक मोपड, 8 मोबाईल व एक देसी कट्टा 315 बोर का बरामद किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 260, 10.11.2021 भांदस की धारा 379, 379बी, 25, 54, 59 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। एक अन्य मामले में नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी अजीत सिंह पुत्र जोधा सिंह वासी अजीत नगर को चोरी के मोटरसाईकिल सहित काबू करने में सफलता हासिल की थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 261, 11.11.2021 के तहत भांदस की धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:9, पुलिस पार्टी व आरोपी व बरामद मोटरसाईकिल व मोबाईल।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बाँदा 2दिसम्बर 25*108 आरती क्रमो व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान की श्रृंखला का 106 वा आयोजन भव्यता पूर्ण संपन्न किया गया*,
बाँदा 2 दिसम्बर 25*बांदा में शिक्षक कर्मचारियों ने किया एफ़आईआर का विरोध, प्रतीकात्मक जलाई एफ़आईआर की कॉपी*
बाँदा 2 दिसम्बर 25*विकलांग व्यक्ति के गिरे मकान पर जबरन कब्ज़ा—पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार