पंजाब13मई2023*नैशनल लोक अदालत में पूर्व पार्षद कौशल का मामला निपटाया गया 15000 में
अबोहर, 13 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में समाजसेवी राजू चराया, एडवोकेट नवीन वाट्स, रीडर कमल कांत द्वारा नैशनल लोक अदालत लगाई गई थी जिसमें बैंकों के कई मामले निपटाये गये हैं। इस अदालत में पूर्व पार्षद कौशल पुत्र साधुराम वासी संत नगरी का बैंक लोन का मामला 15000 रूपये में निपटाया गया। उन्हें तीन महीनों में 15000 रूपये देने है जिसकी पहली किश्त उन्होंने 2500 रूपये की आज जमा करवाई। बैंक के वकील विनोद बेरी ने अपने पक्ष रखे और जानकारी दी। दोनों पार्टियों को आपस में बैठा कर मामला निपटाया गया।
फोटो:2, अदालत में बैंक मामले का निपटारा करते जज व समाजसेवी

More Stories
नई दिल्ली30अक्टूबर25🇮🇳 महिला वर्ल्ड कप का महामुकाबला आज..🇮🇳
लखनऊ30अक्टूबर25*10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ30अक्टूबर25*पूर्व सांसद हर्षवर्धन के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जुटा गई रकम को हड़पने वाला गिरफ्तार*