पंजाब13मई2023*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध
अबोहर, 13 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया। इसके अलावा सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब व सोनू फ्लॉवर द्वारा नाश्ते का प्रबंध किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस मौके पर संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के सदस्यों ने चौ. संदीप जाखड़ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यहां रामलीला का आयोजन किया जाना है। सफाई होने से उन्हें काफी सुविधा हो जायेगी।
फोटो : 2, चाय नाश्ता ग्रहण करते अपनी आभा अपना अबोहर की टीम।

More Stories
नई दिल्ली30अक्टूबर25🇮🇳 महिला वर्ल्ड कप का महामुकाबला आज..🇮🇳
लखनऊ30अक्टूबर25*10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ30अक्टूबर25*पूर्व सांसद हर्षवर्धन के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जुटा गई रकम को हड़पने वाला गिरफ्तार*