January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब13मई*परीक्ष देने गए विद्यार्थी का आईफोन चोरी

पंजाब13मई*परीक्ष देने गए विद्यार्थी का आईफोन चोरी

पंजाब13मई*परीक्ष देने गए विद्यार्थी का आईफोन चोरी
अबोहर, 13 मई (शर्मा): गत दिवस ढाणी विशेषरनाथ निवासी सन्नी पुत्र धर्मिंद्र कुमार 12वीं की परीक्षा देने के लिए गांव अमरपुरा के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गया था। इस दौरान उसने अपना मोबाईल आईफोन एक्स अपने मोटरसाईकिल के टूल बॉक्स में रखा था। जब वह परीक्षा देकर वापिस आया तो उसका मोबाईल गायब था। उसने इसकी काफी तलाशी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। मोबाईल चोरी संबंधी सूचना थाना बहाववाला में देकर मांग की है कि उसका मोबाईल जल्द से जल्द दिलवाया जाये।
फोटो: 6, चोरी हुआ मोबाईल

Taza Khabar