पंजाब13मई*थाना खुईयांसरवर की पुलिस पार्टी ने कैंटर चालक को 3 क्विंटल चूरा पोस्त सहित काबू किया
थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर व चौकी गुमजाल नाका हरमिंद्र सिंह पुलिस पार्टी ने कैंटर चालक को 3 क्विंटल चूरा पोस्त सहित काबू किया
अबोहर, 13 मई (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, गुमजाल नाका इंचार्ज हरमिंद्र सिंह, एएसआई बलविंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल प्रताप सिंह, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह, कांस्टेबल दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर रखी थी। राजस्थान की ओर से आ रहे एक कैंटर आरजे19-जीएफ0965 को रोककर तलाशी ली तो कैंटर खाली था। इस कैंटर की लिफिटिंग डाले को खोलकर तलाशी ली तो डाले में से 3 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सिकंदर खान पुत्र मोजदीन वासी भाप जिला जोधपुर राजस्थान के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज किया गया। उसे न्यायाधीश रूबीना जोसन की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
इस मामले में उच्चाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की जायेगी कि पोस्त कहां से लेकर आया था ओर किसे सप्लाई करना था।
फोटो:3, जानकारी देते थाना प्रभारी, पकड़ा गया आरोपी, गुमजाल नाका व कैंटर पोस्त

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें