पंजाब13जनवरी24*विधायक संदीप जाखड़ ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर गौमूत्र की सफाई की व गौमाता चारा डाला
अबोहर, 13 जनवरी (शर्मा/सोनू ) : आज फाजिल्का रोड स्थित गौशाला में चलाये गये सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ स्वयं ट्रैक्टर चलाकर गौमूत्र की सफाई की व गौमात को हरा चाला डाला। इस मौके विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि गौसेवा सबसे उत्तम सेवा मानी गई है। यह बड़े पुण्य का काम है। उन्होंने पूरी टीम को लोहड़ी व माघी की बधाई देते हुए गौ माता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शर्मा पत्रकार क्राईम रिपोर्टर अबोहर, राघव नागपाल, संजय जाखड़, नगर निगम के मेयर विमल ठठई, मंगतराये बठला, लोकेश शर्मा, पार्षद पुनीत अरोड़ा, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, संदीप गोदारा व अन्य टीम सदस्य मौजूद थे।
फोटो: 3, विधायक ट्रैक्टर से गौमूत्र की सफाई करते व चारा डालते हुए।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें