July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब13अगस्त*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध

पंजाब13अगस्त*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध

पंजाब13अगस्त*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध
अबोहर, 13 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल ने उनका आभार व्यक्त किया। इसके अलावा बृजपाल भी अपनी पोतियों के साथ सफाई अभियान में पहुंचे थे।
फोटो :3, चाय नाश्ता ग्रहण करते अपनी आभा अपना अबोहर की टीम

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.