December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब13अक्टूबर*पैसे को लेकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, 7 लोगों के खिलाफ 306 का मामला दर्ज

पंजाब13अक्टूबर*पैसे को लेकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, 7 लोगों के खिलाफ 306 का मामला दर्ज

पंजाब13अक्टूबर*पैसे को लेकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, 7 लोगों के खिलाफ 306 का मामला दर्ज
अबोहर, 13 अक्तूबर (शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह ने बताया कि परमजीत कौर पत्नी मोहन लाल वासी न्यू कैलाश नगर निकट रेलवे लाईन अबोहर के बयानों के आधार पर उसके पति को पैसे के लिए तंग परेशान करने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा नं. 87, 12.10.2021 भांदस की धारा 306 आईपीसी के तहत प्रेम कुमार कांटेवाला वासी रेलवे क्वाटर अबोहर उसकी धर्मपत्नी, राज सोनी अबोहर, विजय पीसीओ वाला, करन टीना उर्फ तिन्ना, अमर वासी गली नं. 4, अबोहर, शम्मी वासी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सोहन लाल पुत्र रत्ती राम आयु करीब 55 साल के भाई बठिंडा निवासी अमरजीत ने बताया कि उसके भाई सोहन लाल ने कुछ समय पहले कुछ लोगों से हजारों रूपए ऊधार लिए थे, जिसके लिए उक्त लोग उसे तंग परेशान कर रहे थे, उक्त लेागों ने उसके भाई को बाजार में रोककर जलील करते हुए उसका घर खाली करवाने व कब्जा करने की धमकियां दी। जिससे आहत होकर उसके भाई सोहन लाल ने आज सुबह घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया। मामले की जांच नगर थाना 2 के एएसआई भूपिंद्र सिंह कर रहे हैं।
फोटो:4, बंद पड़ा पीसीओ, मृतक व जानकारी देती पुलिस।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.