January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब13अक्टूबर*झोना बिकने में आ रही समस्या को हल करने के लिए एसडीएम ने आढती व किसान संगठनों से मीटिग

पंजाब13अक्टूबर*झोना बिकने में आ रही समस्या को हल करने के लिए एसडीएम ने आढती व किसान संगठनों से मीटिग

पंजाब13अक्टूबर*झोना बिकने में आ रही समस्या को हल करने के लिए एसडीएम ने आढती व किसान संगठनों से मीटिग

किसानों की चेतावनी मंडी में झोना ब्रिकी पर किसानों की हुई लूट, तो शैलर को लगाएगें ताला
अबोहर। झोना बिकने में किसानों को आ रही समस्या संबंधी आज नई अनाज मंडी के किसान भवन में एस डी एम आकाश बांसल के साथ आढ़ती एसोसिएशन, संयुक्त किसान मोर्चा, व्यापार मंडल, शेलर एसोसिएशन, सरकारी खरीद एजेंसी के अधिकारियों, तोला धानक मजदूर यूनियन के सदस्यों की बैठक हुई। इस अवसर पर मार्किट कमेटी सचिव जसविन्द्र सिंह, किसान संगठन से जगजीत सिंह, गुणवंंत सिंह, निर्मल सिंह, बब्बल बुटटर, कुलवंत सिंह, गोलडी ममूखेड़ा, इन्द्रजीत सिंह, राजन सिंह, सुरजीत सिंह, आप नेता पंकज नरूला, अभिषेक सिड़ाना, गोनी हांडा आदि उपस्थित थे। बैठक में आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रंजीव रहेजा द्वारा झोना की लिफिटंग 72 घंटे के अंदर-अंदर करवाने, खरीददार शैलर संचालको के लिए शेड ओपन करनेे, बाहर से आने वाले आर.ओ को जल्द मंजूरी देने, विवाद कमेटी का गठन करने आदि मुद्दे उठाए गए। वहीं किसानों ने मुयमंत्री के आदेशों पर सभी किस्म के धान की खरीद एम.एस.पी रेट पर करने, शेलर संचालकों के अवैध नमी जांचने वाले मीटर जब्त करने, बाहरी रायों से धान खरीदने वाले शैलर संचालक पर मामला दर्ज करने, राजस्थान का झोना बेचने वाले आढती पर पर्चा करने सहित धान जब्त करने, मंडी में बनी अवैध झुगगी झोंपडी उठवाने, लिफटिंग सुचारू करवाने की मांग की। किसानों ने एसडीएम को बताया कि डी.एफ.एफ.सी के पास 9 शहरों के शैलर संचालकों द्वारा आर ओ जमा करवाए गए हैं लेकिन डी.एस.एस.सी की लापरवाही के कारण आर.ओ रिलीज नहीं हो रहे हैं जिससे किसानों का झोना बिकने में समस्या आ रही है। इस संबंध में एस.डी.एम ने आश्वाशन दिया की अगले 72 घंटे में आपकी सभी मांगे मान ली जाएगी। एसडीएम ने कहा कि अगर 72 घंटे बाद लिटिंग होती है तो आढ़ती कोई शॉर्टेज नही देगा। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की समस्यांए 72 घंटे में हल नहीं हुई तो वह मंडी का मुय गेट बंद करवा कर अपनी मांगो को मनवांएगें। आज किसानों ने तोला-मजूदर धानक के प्रधान रोहताश कुमार को सर्मथन देते हुए कहा कि वह सर्वसमति से चुने गए प्रधान की मंडी में हर प्रकार की मदद करेगें।

Taza Khabar