पंजाब12अप्रैल*कम्पनी के कर्मचारी से नगदी से भरा बैग छीनने वाले 3 आरोपियों पुलिस ने 6 घंटे में काबू किया
तीनों आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 12 अप्रैल (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सदर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई ओमप्रकाश, एडीशनल एसएचओ जसविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने कम्पनी के कर्मचारियों से नगदी से भरा बैग लूटने के मामले में सदर थाना पुलिस मात्र 6 घंटे में तीन आरोपियों को काबू किया। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्ययाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए तीन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार गांव बहादुरखेड़ा के निकट नरिंद्र कुमार पुत्र परमजीत सिंह वासी कोट भाई जिला मुक्तसर साहिब से तीन युवकों ने नगदी व उसका बैग छीन लिया था। पुलिस ने मुकदमा नं 22, 10.04.2023 भांदस की धारा 379बी आईपीसी के तहत गुरविंद्र सिंह पुत्र चानन सिंह वासी डबवाली ढाब, सतनाम सिंह पुत्र कुलविंद्र सिंह डबवाली ढाब, सतपाल पुत्र लखविंद्र सिंह वासी डबवाली को काबू किया है। आरोपियों से 70 हजार के करीब बरामदगी की गई। कम्पनी कर्मचारी ने अपने बयानों में बताया था कि उसकी 1 लाख 43 हजार रूपये की नगदी छीनी गई है जबकि नगदी 90 हजार के करीब छीनी गई है। बाकी पेटीएम किया गया था। आरोपियों को पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की जायेगी।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।