पंजाब12अक्टूबर23*कृष्णा नगरी से पुरानी फाजिल्का रोड जाने वाले मोड़ पर खड्डा हादसों को न्यौता, नगर निगम प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
अबोहर, 12 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): कृष्णा नगरी से पुरानी फाजिल्का रोड जाने वाले मोड़ पर खड्डा हादसों को न्यौता दे रहा है। इस खड्डे के कारण कई बार वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। यहां के दुकानदारों ने प्रशासन से इस खड्डे को ठीक करवाने की कई बार मांग की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुरानी फाजिल्का रोड नई बनाये जाने के कारण कृष्णा नगरी रोड से ऊंची है। इसक कारण यह खड्डा और भी परेशानी पैदा करता है। यहां के दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खड्डे को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये ताकि लोगों व राहगीरों को राहत मिल सके।
फोटो:1, सडक़ पर बना खड्डा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*