October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब12अक्टूबर*1 क्विंटल 75 किलो चूरा पोस्त व कार सहित दो काबू, चार दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब12अक्टूबर*1 क्विंटल 75 किलो चूरा पोस्त व कार सहित दो काबू, चार दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब12अक्टूबर*1 क्विंटल 75 किलो चूरा पोस्त व कार सहित दो काबू, चार दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी बलवीर सिंह, सीआईए स्टाफ फाजिल्का-1 के प्रभारी अमरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गांव राजपुरा के निकट नाकाबंदी कर रखी थी। इतने में राजस्थान की ओर से एक कार एचआर 70बी 4730 को रूकने का ईशारा किया। डीएसपी विभोर शर्मा की उपस्थिति कार की तलाशी लेने पर कार में से 1 क्विंटल 75 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलविंद्र सिंह उर्फ काला पुत्र सुखलखन सिंह वासी मोहनगढ़ रत्ता थाना गुरूहरसहाय जिला फिरोजपुर, सुखचैन सिंह पुत्र गुचरण सिंह वासी मोहनगढ़ रत्ता थाना गुरूहरसहाय जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व बरामद पोस्त के साथ आरोपी।

Taza Khabar