पंजाब11सितम्बर*हरिद्वार इंटरसिटी व अम्बाला इंटरसिटी ट्रेन की टिकटें अब रेलवे स्टेशन पर खिड़की से मिलेंगी
अबोहर, 11 सितंबर (शर्मा): कोरोना कॉल के चलते रेलवे मंत्रालय द्वारा खिड़की से टिकटें बंद करे ऑनलाईन बुकिंग शुरू की गई थी। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पैसेंजर टे्रनों की टिकट तो रेलवे स्टेशन पर खिड़की से मिल रही थीं लेकिन इंटरसिटी ट्रेनों की टिकटें ऑनलाईन बुकिंग ही की जा सकती थी। नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू ने पत्र लिखकर एक्सप्रैस ट्रेनों की टिकटें भी खिड़की से देने की मांग की थी। जिस पर रेलवे मंत्रालय ने हरिद्वार इंटरसिटी व अम्बाला इंटरसिटी ट्रेन की टिकटें रेलवे स्टेशन की खिड़की से मिलनी शुरू हो गई है। राजू चराया व संजय ने रेलवे का धन्यवाद करते हुए मांग की है कि अन्य एक्सप्रैस ट्रेनों की टिकटें भी रेलवे स्टेशन की खिड़की से देने की मांग की है।
फोटो 8: जानकारी देते राजू चराया व संजय, हरिद्वार इंटरसिटी ट्रेन
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
प्रयागराज10अगस्त25*गाजे-बाजे के साथ विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*