पंजाब11सितम्बर*जोहड़ी मंदिर के पुजारी ने संदीप जाखड़ से मिलकर समस्या बताई
अबोहर, 11 सितंबर (शर्मा): आज 53वां सफाई अभियान जोहड़ी मंदिर पुरानी फाजिल्का रोड पर चलाया गया। इस मौके पर चौ. संदीप जाखड़ का यहां पहुंचने पर मंदिर पुजारी ने उनका स्वागत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर संदीप जाखड़ से मुलाकात कई समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने चौ. संदीप जाखड़ का यहां सफाई अभियान चलाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मंदिर की काफी जगह पड़ी है। यहां धर्मशाला आदि बनवाई जा सकती है। संदीप जाखड़ ने उनकी इन समस्याओं का जल्द हल करने का वायदा किया। इस मौके पर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, डॉ. राजिंद्र गिरधर, पार्षद पुनीत अरोड़ा, किसान नेता, पार्षद मंगतराम बठला, सेठी आदि मौजूद थे।
फोटो:1, संदीप जाखड़ का स्वागत करते स्कूल स्टाफ
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित