पंजाब11दिसम्बर*संदीप जाखड़ ने महिला पार्क के नवनिर्माण का शुभारंभ करवाया
अबोहर, 11 दिसंबर (शर्मा): नई आबादी वार्ड नं. 23, गली नं. 6 महिला पार्क का नवनिर्माण करने संदीप जाखड़ ने आज नींव पत्थर रख कर कार्य का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, मैंबर राजिंद्र जुलाहा, राकेश रहेजा, सीनियर पत्रकार राज सदोष भी मौजूद थे। इस अवसर पर पार्षद रेणू बेदी के हाथों से पार्क के नवनिर्माण शुरू करवाया गया। संदीप जाखड़ ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार में जो पार्क बनाया गया था वह तहस-नहस हो गया था और आवारा पशुओं के कारण लोग परेशान थे। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर विमल ठठई व अन्य पार्षद मौजूद थे। मोहल्लावासियों ने पार्क का दोबारा निर्माण करने की मांग की थी ताकि महिलाओं को भी एक पार्क मिल जाये और लोगों को इसका लाभ मिले। पार्क बन जाने से पशुओं की समस्या भी इस इलाके में हल हो जायेगी। इस मौके पर वार्ड नं.. 23 की पार्षद रेणू बाला पत्नी हरिंद्र बेदी, आरती बेदी, वार्ड नं. 30 महिला विंग की प्रधान दया धमीजा धर्मपत्नी विजय धमीजा, वार्ड नं. 23 की महिला विंग प्रधान रिमा वाट्स धर्मपत्नी राजपाल वाट्स व अन्य महिलाएं मौजदू थेे।
फोटो:5, नींव पत्थर रखती।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।