December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब11अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

पंजाब11अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[11/10, 5:14 PM] Sn Sharma Punjab: एसडीएम अबोहर ने सिटी 2 को दिये जांच करने के निर्देश
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा): अबोहर के एसडीएम को अजय कुमार पुत्र संतोखचंद वासी गली नं.3, साहिल इंटरप्राईजिज वाली गली अजीमगढ़ ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि उनके मकान का केस चल रहा है। जिसमें प्रशासन की ओर से धारा 145 के तहत मकान को सील किया हुआ है। मकान की सील तोडऩे का आरोप अमित कुमार पुत्र रमेश चंद्र, रमेश कुमार पुत्र दुनीचंद, पूर्व पार्षद राजरानी गोयल पर लगाया है। अजय कुमार ने आरोप में कहा कि इन्होंने प्रशासन द्वारा लगाई गई सीलों को तोड़ दिया है। एसडीएम अबोहर द्वारा इस मामले की मामले की नगर थाना 2 पुलिस को जांच करने के निर्देश दिये हैं। रिपोर्ट आने पर अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। अजय कुमार का आरोप है कि उन्होंने एक मकान राजरानी गोयल पुत्नी रमेश कुमार को रहन पर दिया था। इन्होंने जाली दस्तावेज तैयार कर मकान पर कब्जा कर लिया है। इस संबंध में नगर थाना 2 की पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच अभी जारी है। कोर्ट में केस भी चल रहा है।
फोटो:2, मकान पर लगे ताले की टूटी हुई सील।
[11/10, 5:15 PM] Sn Sharma Punjab: हरदेव सिंह पूर्व सरपंच गोबिंदगढ़ ने टवीटर पर गलत मैसेज भेजने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा): विधानसभा के गांव गोबिंदगढ़ के पूर्व सरपंच हरदेव सिंह पुत्र बीर सिंह ने फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि उसके टिवटर अकाऊंट हैक कर किसान विरोधी मैसेज भेजे हैं। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाये। प्रैस को सम्बोधित करते हुए हरदेव सिंह ने बताया कि वह बल्लुआना विधानसभा से अकाली दल के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे के लिए तैयारी कर रही हैं। उनका राजनीतिक कैरियर को बर्बाद करने के लिए उनके टिवटर को हैकर किसान विरोधी मैसेज लोगों को भेजे हैं। उन्होंने मांग की है कि समाजसेवी है उन्होंने कभी टिवटर नहीं चलाया। जिसने भी यह काम किया है कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई की जाये। उन्होंने कहा कि वह किसानों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
फोटो:3, जानकारी देते पूर्व सरपंच हरदेव सिंह।
[11/10, 5:15 PM] Sn Sharma Punjab: पंजाब के सीएम के रेलवे स्टेशन पर लगे पोस्टर, खेल किटें बांटी
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अबोहर रेलवे स्टेशन पर पोस्टर लगाये गये हैं। इन पोस्टरों पर खिलाडिय़ों को स्पोर्टस किटें बाँटने का दावा किया गया है।
फोटो:4, रेलवे स्टेशन पर लगे पोस्टर

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.