पंजाब11अक्टूबर*जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल के बेटे की रिंगसरमनी पर मिन्नी पार्टी का आयोजन, लोगों ने दी बधाई
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा): गांव आलमगढ़ निवासी जिला परिषद् के मैंबर मक्खन लाल के बेटे की रिंगसरमनी दानेवाला मलोट निवासी कृष्ण लाल की पुत्री मनदीप कौर के साथ सम्पन्न हुई है। इस अवसर पर सभी रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर उनकी भांजी सलोनी पत्नी सुभाषचंद्र, लंबरदार ताजापटी, कलावंती पत्नी राजींद्र कुमार कैलाश नगर अबोहर व पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण, पूर्व सरपंच मोहन लाल, सरपंच जगदीश कुमार, पूर्व सरपंच रिम्पा ढाणी विशेषरनाथ, सज्जन कुमार, विष्णु, अशोक पटवारी, बलविंद्र सिंह प्रधान व उनके दोस्तों ने बधाई दी। इस अवसर पर उनके रिश्तेदारों ने नाच गा कर खुशियां मनाई। बधाई देने वालों के तांते लगे रहे।
फोटो:6, रिंगसरमनी की झलकियां
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें