पंजाब10नवम्बर*सौतेले बाप ने बेटी से की मारपीट, मामला दर्ज कर पुलिस ने किया काबू
अबोहर, 10 नवंबर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर शारदा देवी पत्नी भूप राम वासी जंडवाला हनुवंता ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की थी कि उसका पति उसकी बेटी से मारपीट करता है। शारदा देवी ने बताया कि भूपराम से उसकी दूसरी शादी हुई है। उसके पहले पति से बच्चों से वह मारपीट करता है। जांच के बाद थाना खुईयांसरवर पुलिस ने मुकदमा नं. 132, 10.11.22 भांदस की धारा 75 चिल्ड्रन एक्ट के तहत भूपराम पुत्र लालचंद वासी जंडवाला हनुवंता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह ने आरोपी भूपराम को काबू कर लिया है।
फोटो:1, जानकारी देती पुलिस व आरोपी पिता।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 3 दिसंबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा एक चोर को चोरी किये गये एक टैम्पो सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 3 दिसंबर 25* छेडखानी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
मथुरा 3 दिसंबर 25 *मथुरा जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बांके बिहारी मंदिर एवं आसपास पैदल गस्त*