January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब10जून2023*2 बच्चों के बाप ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, आरोपी को जेल भेजा

पंजाब10जून2023*2 बच्चों के बाप ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, आरोपी को जेल भेजा

पंजाब10जून2023*2 बच्चों के बाप ने नाबालिगा को शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, आरोपी को जेल भेजा
लडक़ी के अदालत में करवाए 164 के बयान
अबोहर, 10 जून (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, चौकी पटीसदीक प्रभारी राजवीर सिंह, महिला कांस्टेबल व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लडक़ी को भगा कर ले जाने वाले दो बच्चों के बाप सतनाम सिंह पुत्र बोहड़ सिंह वासी आशा बुट्टर जिला मुक्तसर साहिब को काबू करने में सफलता हासिल की है जबकि नाबालिग लडक़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी सतनाम सिंह को न्यायाधीश डयूटी मैजिस्ट्रेट अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि लडक़ी के अदालत में 164 के बयान करवाये गये। लडक़ी का सिविल अस्पताल अबोहर में मेडीकल करवाया गया। मेडीकल करवाने के बाद धारा 376 व 4 पोस्को एक्ट व अन्य धाराओं में बढ़ौतरी की गई है। लडक़ी को परिजनों के हवाले किया गया है। थाना खुईयांसरवर पुलिस ने लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 68, 8.06.23 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत मामला दर्ज किया था।
सूत्रों से पता चला है कि युवक सतनाम सिंह किन्नू का कैंटर चलाता था जो दो बच्चों का पिता है। उसने नाबालिग लडक़ी बाग में किन्नू तोडऩे के लिए आती थी। सतनाम सिंह ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसे भगाकर ले गया। सतनाम सिंह की आयु 35 वर्ष के लगभग है जबकि लडक़ी की उम्र 16 साल बताई जा रही है।
फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar