पंजाब10अप्रैल*100 ग्राम हैरोइन आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 10 अप्रैल (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील कुमार ने 100 ग्राम हैरोइन सहित काबू किये गये व्यक्ति कुलदीप सिंह पुत्र मनफूल सिंह वासी रामकोट हालाबाद साऊथ एवेन्यू गली नं.4 को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में एएसआई बलकरण सिंह, एसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ग्रीन एवेन्यू की तरफ जा रही थी कि सामने से एक व्यक्ति मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो उससे 100 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र मनफूल सिंह वासी रामकोट हालाबाद साऊथ एवेन्यू गली नं.4 के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 38, 6.04.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:6, पुलिस पार्टी आरोपी को ले जाते हुए। फाईल फोटो।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।