पंजाब1अक्टूबर23*नगर निगम के बाहर डीजल घोटाले को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना
अबोहर, 30 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर नगर निगम में कुछ समय पहले डीजल घोटाला हुआ था। नगर निगम ने इस घोटाले को टिप्पर ड्राईवर व ट्रैक्टर ट्राली चालकों को दोषी ठहराया था जबकि इस मामले में नगर निगम के अधिकारी भी जिम्मेवार हैं। सफाई यूनियन के नेता मुकेश सोनी व अश्विनी टांक ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा डीजल खर्च को लेकर भारी भरकम गबन किया गया है, जिसको दबाने के लिए निगम के अधिकारियों ने विगत दिवस टिप्पर, ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी ड्राइवरों से जबरन साईन करवाए गए ताकि इन चालकों को झूठे केस में फंसाया जा सके। वहीं इसके विरोध स्वरूप आज सफाई कर्मचारियों ने दो घंटे तक धरना लगाया। विधायक संदीप जाखड़ ने भी इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने सरकार से इस मामले की बारीकी से जांच करवाने की अपील की थी। निगम के मेयर विमल ठठई मौके पर पहुंचे और धरना स्थल पर बैठे कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घोटाले की गहनता से जांच करवाई जाएगी और इसमें सम्मिलित किसी भी नगर निगम के अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा।
फोटो:5 धरना लगाकर बैठे कर्मचारी व कर्मचारियों से बातचीत करते मेयर विमल ठठई।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई
जौनपुर12जुलाई25*जौनपुर के कप्तान हाईकोर्ट में हुए तलब तो पूरा थाना सस्पेंड कर दिया.!*