July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब09दिसम्बर24*ईमानदारी से काम करने के लिये एसएसपी के रीडर सुभाष को सम्मानित किया

पंजाब09दिसम्बर24*ईमानदारी से काम करने के लिये एसएसपी के रीडर सुभाष को सम्मानित किया

पंजाब09दिसम्बर24*ईमानदारी से काम करने के लिये एसएसपी के रीडर सुभाष को सम्मानित किया

अबोहर 09 दिसंबर (शर्मा, सोनू): बढिया कारगुजारी के चलते एसएसपी के रीडर सुभाष चन्द्र को एसएसपी ने पुलिस लाईन में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि जो कर्मचारी ईमानदारी से अपनी डियूटी निभाते हैं उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया जाता है। उन्होने सभी कर्मचारियों से कहा कि वे अपनी डियूटी ईमानदारी से निभाये। इस अवसर पर उनके साथ एसपी हैडक्वाटर , एसपी क्राईम कर्णवीर ङ्क्षसह ,डीएसपी डी बलकार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन बरजिन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो नं 5