पंजाब09अगस्त*नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बशा नहीं जायेगा : एसएसपी भूपिंद्र सिंह
अफीम के आरोप में गौरव बजाज पुत्र विजय कुमार बजाज पीसीओ वाले तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 8 अगस्त (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई सुरेश कुमार व गुरमीत सिंह हनुमानगढ़ रोड जा रहे थे कि सामने से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उससे 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव बजाज पुत्र विजय कुमार बजाज पीसीओ वाले वासी बड़ी पौड़ी गली नं. 2 अबोहर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 67, 4.08.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी गौरव बजाज को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मिलीजानकारी अनुसार गौरव बजाज को थाना खुईयांसरवर में नशीली गोलियां व शीशियां बेचने के आरोप में सैशन कोर्ट ने 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। गौरव बजाज की हाईकोर्ट से जमानत मंजूर हुई। पंजाब एजी ने इस जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया। सुप्रीम कोर्ट ने गौरव बजाज पुत्र विजय बजाज पीसीओ वाले की सजा को बरकरार रखा। जब पुलिस गौरव बजाज को पकडऩे गई तो उसके साथियों ने एएसआई बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। फिर गौरव बजाज व उसके साथियों पर नगर थाना पुलिस ने 353, 186 व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। गौरव बजाज के खिलाफ कई मामले विचाराधीन है। फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बशा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पुलिस का सहयोग करें और पंजाब को नशामुक्त रखने में अपनी भूमिका निभाएं। पंजाब को नौजवानों को बचाने के लिए कई कदम उठाये गये हें। पुलिस का सहयोग करें।
फोटो:8 जानकारी देते एसएसपी व आरोप।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली05फरवरी25*सोने के दाम ने तोड़ा रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई*
लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा05फरवरी25* दो अभियुक्तगण को नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार