पंजाब09अगस्त*एसएसपी भूपिंद्र सिंह व एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल ने पंजाब पुलिस के जवान लखविंद्र सिंह को सम्मानित किया
अबोहर, 9 अगस्त (शर्मा/सोनू): वल्र्ड मास्टर एथलैक्टिस चैम्पियनशिप में पंजाब पुलिस के जवान लखविंद्र सिंह ने जैवलिन थ्रो में सिलवर मैडल जीतकर पंजाब पुलिस का नाम रोशन किया था। सोमवार को जिला फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल ने पंजाब पुलिस के जवान लखविंद्र सिंह को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और लखविंद्र सिंह का मुंह मीठा करवाया। उन्होंने कहा कि युवाओं को लखविंद्र सिंह से प्रेरणा लेकर खेलों में भाग लेना चाहिए तथा नशों से दूर रहना चाहिए। पूरे देश में 6 मैडल आए हैं जिनमें से एक मैडल लखविंद्र सिंह ने जीता है। लखविंद्र सिंह हैडकांस्टेबल के तौर पर नायब कोर्ट न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में तैनात हैं। इस मौके पर डीएसपी जलालाबाद अमृत सोनी, हैड कर्लक एसएसपी कार्यालय दौलतराम आदि भी मौजूद थे।
फोटो: 1, लखविंद्र सिंह को सम्मानित करते एसएसपी व एसपी हैडक्वाटर।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में