पंजाब08सितम्बर*तहसील कम्पलैक्स के बाहर खुला सीवरेज दे रहा है हादसों को न्यौता
अबोहर, 9 सितंबर (शर्मा): स्थानीय तहसील कम्पलैक्स के बाहर खुला सीवरेज हाल हादसों को न्यौता दे रहा है। सड़क के बीचों बीच सीवरेज के मेनहॉल का ढक्कन टूटा हुआ है। एक तरफ तो सड़क बन कर तैयार हो गई है लेकिन दूसरी साइड की सड़क बनना अभी बाकी है। बरसात के समय यहां पानी भर जाने के बाद इस सीवरेज के खुले मेन हॉल का पता भी नहीं चलता। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लोगों ने मांग की है कि या तो इस सीवरेज के खुले मेन हॉल पर ढक्कन लगाया जाये या फिर इसे ऊंचा करके दोबारा बनाया जाये ताकि लोगों को यह दिखाई दे और कोई हादसा न हो सके।
फोटो:3, खुला पड़ा सीवरेज के मेनहॉल।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली