पंजाब08सितम्बर*तहसील कम्पलैक्स के बाहर खुला सीवरेज दे रहा है हादसों को न्यौता
अबोहर, 9 सितंबर (शर्मा): स्थानीय तहसील कम्पलैक्स के बाहर खुला सीवरेज हाल हादसों को न्यौता दे रहा है। सड़क के बीचों बीच सीवरेज के मेनहॉल का ढक्कन टूटा हुआ है। एक तरफ तो सड़क बन कर तैयार हो गई है लेकिन दूसरी साइड की सड़क बनना अभी बाकी है। बरसात के समय यहां पानी भर जाने के बाद इस सीवरेज के खुले मेन हॉल का पता भी नहीं चलता। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लोगों ने मांग की है कि या तो इस सीवरेज के खुले मेन हॉल पर ढक्कन लगाया जाये या फिर इसे ऊंचा करके दोबारा बनाया जाये ताकि लोगों को यह दिखाई दे और कोई हादसा न हो सके।
फोटो:3, खुला पड़ा सीवरेज के मेनहॉल।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखीमपुर खीरी(4 नवंबर 2025)*लखीमपुर खीरी की दिनभर की प्रमुख खबरें
उन्नाव4नवम्बर25*हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें-विधायक
प्रतापगढ़4नवम्बर25*प्रतापगढ़ में सपा नेता के बाद भाजपा नेता पर भी पच्चास हजार का ईनाम घोषित*