पंजाब08दिसम्बर23*पंजाब पुलिस के वालंटियरों ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट हरप्रीत सिंह को एक मांग पत्र सौंपा
अबोहर, 08 दिसंबर (शर्मा/सोनू): पंजाब पुलिस के वालंटियर्स के युवा कार्यकर्ता जो कि कोविड के समय में काम कर रहे हैं, ने पंजाब पुलिस में स्थायी नौकरी के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट हरप्रीत सिंह को अपना मांग पत्र सौंपा और आगे उनकी समस्या पंजाब सरकार तक पहुंचाई गई और वित्त मंत्री हरप्रीत सिंह ने आश्वासन दिया पंजाब सरकार सभी स्वयंसेवकों को रोजगार प्रदान करेगी। पंजाब सरकार ने डीजीपी पंजाब पुलिस को इस मुद्दे को जल्द से जल्द उठाने का आदेश दिया है। वकील हरप्रीत सिंह ने बाद में कहा कि पंजाब सरकार सभी कानूनी बाधाओं को दूर करने के बाद सभी स्वयंसेवकों को रोजगार प्रदान करेगी। नौकरियाँ प्रदान करेगा और पंजाब सरकार पहले ही 38000 से अधिक नौकरियाँ प्रदान कर चुकी है। पंजाब में नौकरियाँ और युवाओं के लिए यह काम पहले कोई सरकार नहीं कर रही है और अबोहर के कई मजदूरों को भी फायदा होगा।
फोटो:2, एडवोकेट हरप्रीत सिंह को मांगपत्र सांैपते युवा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!