पंजाब08दिसम्बर2022*रेन बसेरे का लाभ नहीं मिल पा रहा जरूरतमंदों को
अबोहर, 08 दिसंबर (शर्मा/सोनू): सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन अबोहर में बने रेनबसेरे का लाभ जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रहा है। शहर में सार्वजनिक स्थलों पर गुब्बारे व खिलौने बेचने वाले लोगों को सर्दी में रात गुजारनी बढ़ती है। इन प्रवासी लोगों के लिए सरकार को उचित प्रबंध करना चाहिए।
फोटो:7, खुले आसमान तले गुब्बारे बेचते प्रवासी।

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम