August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब08जून25*मोगा में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नशा तस्कर का घर तोड़ा*

पंजाब08जून25*मोगा में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नशा तस्कर का घर तोड़ा*

*पंजाब08जून25*मोगा में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नशा तस्कर का घर तोड़ा*

पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगवाई में प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए शुरू की गई नशों के खिलाफ युद्ध मुहिम के तहत नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाहियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। इसी अभियान के अंतर्गत आज मोगा के जिला पुलिस प्रमुख श्री अजय गांधी की अगवाई में मोगा की साधांवाली बस्ती में नशे के धंधे में शामिल मीती के घर को बुलडोजऱ चलाकर ध्वस्त किया गया। जिला पुलिस प्रमुख अजय गांधी ने बताया कि नशा तस्कर मीती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एक्साइज और अन्य धाराओं के तहत कुल 33 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है और नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगवाई में शुरू की गई यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी और नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है वे इस गंदे धंधे को छोड़ दें नहीं तो उनके घरों पर भी बुलडोजऱ चलेगा। उन्होंने कहा जिन्होंने नशा बेचकर संपत्तियां बनाई हैं वे सतर्क रहें पुलिस और सिविल प्रशासन बुलडोजऱ लेकर पहुंचेंगे। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर के पीए अमित पाल सिंह, बिल्डिंग ब्रांच हेड ड्राफ्टमैन संदीप सिंह, वरिंदर एराजेंद्र, निगम मुलाजिम रवि, किरण दीप सिंह, सुखपाल सौदा, इंस्पेक्टर रितेश कुमार मौके पर मौजूद थे।

Taza Khabar