पंजाब08अप्रैल*गांव कुंडल में आर्थिक तंगी के चलते पति-पत्नी हत्या मामले में परिवार ने करवाई 174 की कार्रवाई
अबोहर, 08 अप्रैल (शर्मा/सोनू): सदर थाना अबोहर के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने मृतक वकील सिंह के पिता आत्मा सिंह पुत्र छोटा सिंह वासी कुंडल के ब्यानों के आधार पर 174 की कार्रवाई की गई है। उसका बेटा वकील सिंह व पुत्रवधू कर्मजीत कौर उर्फ वीरपाल कौर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया गया है। दोनों का शव लावारिस हालत में कमरे में से बरामद हुए थे। आत्मा सिंह ने बताया कि वह अपने दो बेटों व बहुओं के साथ गुजरात दिहाडी करने के लिए गया हुआ था। वकील सिंह और उसकी पत्नी कर्मजीत कौर उर्फ वीरपाल जो घर पर थे। सूत्रों से पता चला है कि आर्थिक तंगी के चलते दोनों ने आत्महत्या की है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव कुंडल में दो तीन रोज पहले पडोसियों द्वारा कमरे में बदबू आने के कारण पुलिस को बुलाया गया जहां पति पत्नी का गला सड़ा शव बरामद किया, जबकि परिवार वाले गुजरात दिहाडी करने गए हुए थे। परिवार वाले आज गांव कुंडल पहुंच हैं। सदर थाना अबोहर पुलिस ने परिजनों के ब्यानों पर कार्रवाई करते हुए शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं। बताया जाता है कि वकील सिंह की पहली पत्नी उसे छोड़ चुकी है व उसकी दूसरी पत्नी कर्मजीत कौर के साथ रहता था।
फोटो : 002, पुलिस पार्टी, मृतक के परिजन व मृतक वकील सिंह।
——————
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया