November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब07मार्च24*भेडों के बाडे में जंगली जानवर का हमला, 53 भेडों की दर्दनाक मौत*

पंजाब07मार्च24*भेडों के बाडे में जंगली जानवर का हमला, 53 भेडों की दर्दनाक मौत*

पंजाब07मार्च24*भेडों के बाडे में जंगली जानवर का हमला, 53 भेडों की दर्दनाक मौत*

अबोहर, 7 मार्च। गांव सीतो गुन्नों में बीती रात किसी अज्ञात जंगली जानवर ने एक व्यकित के भेड़ों के बाडे में हमला बोलकर दर्जनों भेडों व उनके लेलों को नोंच दिया जिससे दर्जनों भेडों की मौत हो गई जबकि अनेक घायल हो गई। सूचना मिलते ही वेटरनेरी विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायल भेडों का इलाज शुरू कर दिया।