September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब07मई*स्मैक व हैरोइन आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब07मई*स्मैक व हैरोइन आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब07मई*स्मैक व हैरोइन आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 7 मई (शर्मा): सीआईए स्टाफ पुलिस द्वारा 5 ग्राम हैरोइन आरोपी महिला अमरजीत कौर पत्नी बलविंद्र सिंह वासी शमशान रोड पक्कासीडफार्म व स्मैक आरोपी पंजाब सिंह उर्फ पंजू पुत्र सतनाम सिंह वासी पक्का सीडफार्म को रिमांड के बाद न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दौराने गश्त पक्का सीडफार्म शमशान घाट के निकट एक महिला को संदिग्ध अवस्था में आते देखा। महिला पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उससे 5 ग्राम हैरोइन व 43 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद हुई। पकड़ी गई महिला की पहचान अमरजीत कौर पत्नी बलविंद्र सिंह वासी शमशान रोड पक्कासीडफार्म के रूप में हुई। आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा नं. 68, 4.05.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। सीआईए स्टाफ के एएसआई मिलखराज व अन्य टीम नरमा मंडी नई अनाज मंडी अजीतनगर रोड जा रही थी कि सामने से एक युवक आता दिखाई दिया। शक के आधार पर युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस क्षेत्र में 6 वर्ष बाद स्मैक का कोई केस आया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब सिंह उर्फ पंजू पुत्र सतनाम सिंह वासी पक्का सीडफार्म के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 67, 4.5.22 एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों अमरजीत कौर व पंजाब सिंह उर्फ पंजू को नगर थाना प्रभारी इंस्पैक्ट मनोज कुमार ने न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। आज दोबारा अदालत में पेश करने पर उन्हें जेल भेज दिया गया।। फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने बताया कि नशा तस्करों तथा लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।
फोटो: 5, पुलिस पार्टी व आरोपी

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.