June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब07नवम्बर*बुआ-फूफा ने भतीजे-भतीजी को पीटा, सदर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच

पंजाब07नवम्बर*बुआ-फूफा ने भतीजे-भतीजी को पीटा, सदर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच

पंजाब07नवम्बर*बुआ-फूफा ने भतीजे-भतीजी को पीटा, सदर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
अबोहर, 07 नवंबर (शर्मा/सोनू): बल्लुआना क्षेत्र के गांव काला टिब्बा निवासी रूबल रानी पुत्री कृष्ण लाल, अजय कुमार पुत्र सुभाषचंद्र जो उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल हैं। रूबल व अजय कुमार ने बताया कि उसके फूफा वेद प्रकाश, बुआ शकुंतला ने उनके साथ मारपीट की है। उन्होंने बताया कि मेरी दादी के घर में किसी ने चोरी की थी इसी को लेकर मेरे बुआ फूफा आये हुए थे। मेरी माता संतोष रानी को घर से घसीट कर बाहर ले गये और उसके साथ मारपीट की। रूबल ने बताया कि जब वह अपनी मां को छुड़वाने आई तो उसके फूफा ने उसपर हमला कर दिया जिस कारण उसकी रीड की हड्डी में व गुप्तांग में चोट आई है। जब अजय कुमार छुड़ाने लगा तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। जब मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को मिली तो दोनों बहन-भाईयों के बयान लेने सिविल अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि बयान ले लिए गए हैं। मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:5, उपचाराधीन बहन-भाई।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.