पंजाब07दिसम्बर*थाना खुईयांसरवर पुलिस ने 307 के दो आरोपी को काबू किया, जेल भेजा
समझौते के बाद 4 आरोपी सैशन कोर्ट ने बरी किये
अबोहर, 07 दिसंबर (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल व एएसआई बलविंद्र सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने भजन लाल पुत्र राजिंद्र कुमार वासी ढाणी रामगढ़ वरियामखेड़ा, सुनील कुमार उर्फ सुरजीत कुमार पुत्र बनवारी लाल वासी हाकमा बाद थाना लालगढ़ जिलागंगानगर राजस्थान को इरादा कत्ल के आरोप में एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म होने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने इन आरोपियों केा जेल भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने मुकदमा न. 176, 9.12.2020 भांदस की धारा 307, 325, 323, 324, 148, 149 के तहत 6 लोगों राजिंद्र कुमार पुत्र माघा राम, सज्जन पुत्र राजिंद्र कुमार, सरस्वती देवी पत्नी राजिंद्र कुमार, लिक्ष्मा देवी पत्नी माघा राम, भजन लाल व सुनील कुमार के खिलाफ जमीनी विवाद को लेकर कातिलाना हमला करने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में दोनों पार्टियों ने आपसी सहमती से पंचायत में राजीनामा कर लिया था। जबकि सैशन कोर्ट ने 307 के आरोप में राजिंद्र कुमार, सज्जन कुमार, सरस्वती देवी, लिक्ष्मा देवी को राजीनामा के बेस पर बरी किया था जबकि दो आरोपी इस मामले में फरार बताये जा रहे थे। खुईयांसरवर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जल्द ही इनका चालान अदालत में पेश किया जायेगा।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।