पंजाब07जुलाई2023*100 ग्राम अफीम आरोपी कैंटर चालक व कंडक्टर को जेल भेजा
अबोहर, 07 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी बलवीर सिंह ने 100 ग्राम अफीम सहित काबू किये गये आरोप बूटा मसीह पुत्र बलकरण मसीह वासी खवाजा वरदारा थाना ध्यिानपुर कोटली जिला गुरदासपुर व कंडक्टर जोगा सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी भट्टीयां तहसील जिला गुरदासपुर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजपुरा नाके पर एक कैंटर को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो कैंटर में से 100 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों की पहचान बूटा मसीह पुत्र बलकरण मसीह वासी खवाजा वरदारा थाना ध्यिानपुर कोटली जिला गुरदासपुर व कंडक्टर जोगा सिंह पुत्र सतनाम सिंह वासी भट्टीयां तहसील जिला गुरदासपुर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 71, 4.07.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह