पंजाब06फरवरी*ठेकेदार की लापरवाही से किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा,
आओ मौत आपका इंतजार कर रही है
ठेकेदार की लापरवाही से किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा, कौन होगा जिम्मेवार
अबोहर, 06 फरवरी (शर्मा): वार्ड नं. 16 में तनवी रिणवा द्वारा अपने ससुर महेंद्र रिणवा के प्रचार के लिए पहुंची। उन्होंने देखा कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार की लापरवाही के चलते किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। जिस ठेकेदार ने सड़क का निर्माण करवाया है उसने बिजली बोर्ड को सूचित नहीं किया। बिजली बोर्ड को सूचित कर बिजली मीटर बॉक्स को ऊपर उठाया जा सकता था। इस बॉक्स में किसी भी समय करंट आ सकता है जिससे कोई भी हादसा हो सकता है। उसका जिम्मेवार कौन होगा? मोहल्लावासियों ने बताया कि जब भी बिजली बिल देने वाला आता है तो वह पुराने बिलों से रीडिंग देखकर एवरेज के हिसाब से बिल निकाल देता है। इस सड़क पर बच्चे भी अक्सर खेलते हैं जिस कारण इन बॉक्सों से उन्हें करंट लग सकता है। इस मौके पर तनवी रिणवा ने कहा कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर लीपापोती की है जिसका यह मुंह बोलता प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अगर इससे कोई हादसा होता है तो सीधे तौर पर ठेकेदार व बिजली बोर्ड जिम्मेवार होगा।
फोटो:1, जानकारी देती तनवी रिणवा, सड़क में धंसे बिजली बॉक्स व ट्रांसफार्मर
More Stories
फर्रुखाबाद 25जुलाई25*जन्म मृत्य विभाग में हुई संघी गुंडा की नियुक्ति
रोहतक25जुलाई25*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज हुडा सिटी पार्क,रोहतक में हुई ,मीटिंग की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह,
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*