पंजाब06जुलाई23*चौ.सुनील जाखड़ के भाजपा पंजाब प्रधान बनने पर वकीलों ने खुशी जताई, काजू कतली बांट कर मुंह मीठा करवाया
अबोहर, 05 जुलाई (शर्मा/सोनू): भाजपा हाईकमान द्वारा चौ. सुनील कुमार जाखड़ को पंजाब भाजपा का प्रधान नियुक्त करने पर अबोहर शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। वकील भाईचारा रवि कड़वासरा, सुनील कड़वासरा, आशीष पूनिया, विक्रम गोदारा, रूपिन बिश्रोई, मुंशी मदन लाल, राजा, रमेश कुमार व अन्य वकीलों ने काजू कतली बांटे और चौ. सुनील कुमार जाखड़ को शुभकामनाएं दी। रवि कड़वासरा ने कहा कि अबोहर अमृत योजना में आ चुका है। अबोहर का विकास कार्य पूरी गति से होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि अबोहर की तरफ ध्यान दिया जाये व इसके विकास के लिए फंड जारी किये जायें। रवि कड़वासरा ने कहा कि चौ. सुनील जाखड़ ने अमृतसर दरबार साहिब में माथा टेक कर बीजेपी को पंजाब में मजबूत करने की कमान संभाल ली है।
फोटो:7, मुंह मीठा करवाते वकील।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।