पंजाब05नवम्बर23*50 हजार रूपये की दड़ा सट्टा पर्ची लगाने वाला विकास कुमार उर्फ पप्पू काबू
अबोहर, 05 नवंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई बलविंद्र सिंह को खास मुखबिर ने सूचना दी कि विकास कुमार उर्फ पप्पू पुत्र अमृत लाल वासी गली नं. 4 राजीव नगरी अबोहर जो भोले भाले लोगों को दड़ा सट्टा लगाने का काम करता है। अगर उसे पकड़ा जाये तो उससे भारी मात्रा में दड़ा सट की पर्ची बरामद हो सकती है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो विकास कुमार उफ पप्पू को 50 हजार की नगदी, दड़े सट्टा की पर्ची व तीन मोबाईल भी बरामद किये। पुलिस ने विकास के खिलाफ मुकदमा नं. 116, 4.11.2023 भांदस की धारा गेमलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
कानपुर नगर 6दिसम्बर 25*सचेंडी में सनसनीखेज हत्या का खुलासा*
दिल्ली 06सितम्बर 25*बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी”की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली 06सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश–विदेश–प्रदेश की आज की प्रमुख खबरें⤵️