October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब05दिसम्बर24*58 लीटर अवैध शराब साहिल सिंह को जेल भेजा

पंजाब05दिसम्बर24*58 लीटर अवैध शराब साहिल सिंह को जेल भेजा

पंजाब05दिसम्बर24*58 लीटर अवैध शराब साहिल सिंह को जेल भेजा
अबोहर, 05 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एडीशनल एसएचओ अमरीक सिंह ने 58 लीटर अवैध शराब मामले में आरोपी साहिल सिंह पुत्र शेर सिंह वासी पक्कासीडफार्म को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एडीशनल एसएचओ अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त सीडफार्म की तरफ जा रही थी कि सामने से दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिये। एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर मौके से फरार हो गया थ। दूसरा आरोपी साहिल सिंह पुत्र शेर सिंह वासी पक्कासीडफार्म से 58 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस मामले में एक आरोपी कृष्ण उर्फ भिंडी वासी सीडफार्म अभी फरार है। नगर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया किया था।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।