December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब05दिसम्बर24*मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया अबोहर के नए वाटर वर्कस का शुभारंभ

पंजाब05दिसम्बर24*मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया अबोहर के नए वाटर वर्कस का शुभारंभ

पंजाब05दिसम्बर24*मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया अबोहर के नए वाटर वर्कस का शुभारंभ
-कहा लोगों की सुख सुविधा के लिए हर प्रयास किए जाएंगें।
नए वाटर वर्कस के निमार्ण से शहरवासियों को हर रोज मिलेगा शुद्ध पेयजल: अरूण नारंग
अबोहर, 05 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): अबोहर शहर के बाश्ंिादों को आज उस समय बडी सौगात मिली जब पंजाब के ईमानदार एवं कुशल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अबेाहर के हनुमानगढ रोड पर बने नए वाटर वर्कस का वीरवार दोपहर रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ लोकल बाडी मिनस्टर रवजोत सिंह, वाटर एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन सन्नी आहलूवालिया, हल्का इंचार्ज अरूण नारंग विशेष तौर पर मौजूद थे। वाटर वर्कस के शुभारंभ के अवसर पर विभाग के अधिकारियों ने उनहें इस वाटर वर्कस के शुरू होने और इसकी खूबियों की विस्तार से जानकारी दी तो वहीं अरूण नारंग ने उन्हें इसके शुरू होने से पूरे शहर को डेलीबेस पर शुद्ध पानी मिलने के बारे में बताया तो सीएम मान ने कहा कि ऐसे लोक भलाई के कार्य को पहल के आधार पर करवा लेना चाहिए और वे खुद भी ऐसे कार्यों में पीछे नहीं रहते। सीएम भगवंत मान ने अरूण नारंग को बधाई देते हुए कहा कि यह सब उनकी मेहनत से ही संभव हो पाया है। इसके अलावा अरूण नारंग ने उन्हें शहर में बस स्टेंड के निकट रुके विकास कार्य व अन्य कार्यों में गति देने की बात कही जिस पर सीएम ने उन्हें भी शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर उनके साथ मौजूद अबोहर के आप पार्टी के हल्का इंचार्ज अरूण नारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016 में बनकर तैयार हुए इस वाटर वर्कस से अब तक शहर वासियों को पीने का पूरा पानी नहीं मिल रहा था। क्योंकि नगर निगम की ओर बिजली विभाग का करीब 60 करोड़ रुपए बकाया था। जिस कारण बिजली विभाग नए वाटर वर्कस का नया बिजली कनैक्शन मंजूर नहीं कर रहा था। अरूण नारंग ने बताया कि कि जब उन्हें हल्का इंचार्ज की जिम्मेदारी मिली तो उन्होंने इस समस्या को प्राथमिकता के तौर पर हल करवाने का प्रयास किया और मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के साथ सीधे तौर पर मुलाकात कर उन्हें लोगों की यह समस्या बताई। वहीं मुख्यमंत्री मान ने भी निजी तौर पर इस मामले में रुचि दिखाते हुए इस मामले को हल करवाया और अब बिजली विभाग ने नए वाटर वर्कस के लिए नया कनैक्शन जारी कर दिया है। जिससे अब पूरे शहर को लोगों की जरूरत के अनुसार हर रोज पानी मिलेगा।
अरूण नारंग ने बताया कि पहले शहर में 198 किलोमीटर लंबी वाटर पाईप लाईन से पानी की आपूर्ति होती थी लेकिन आप सरकार के कार्यकाल में वाटर सप्लाई की लाईनें बढ़ाकर 250 किलोमीटर कर दी गई है ताकि हर मोहल्ले के लोगों तक पूरा पानी पहुंच सके। उन्होंने बताया कि पहले शहरवासियों को 5 एमजीडी पानी की आपूर्ति होती थी जो अब बढ़कर करीब दो गुणी हो गई है।
अरूण नारंग ने सीएम मान द्वारा शहरवासियों की इस बड़ी समस्या को हल करने पर सीएम मान का तहेदिल से आभार जताया। उन्होंनें कहा कि सीएम मान के नेतृत्व में शहर में रूके हुए सभी विकास कार्य शीघ्र पूरे करवाए जाएंगें। इस मौके पर उपकार सिंह जाखड़, एडवोकेट हरप्रीत सिह, करन नारंग, अरविंद बजाज, रघुबीर भाखर, सुनील सचदेवा, एसएसपी व जिला उपायुक्त व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो:1 वाट्र वर्कस का उद्घाटन करते सीएम मान

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.