पंजाब05दिसम्बर24*नगर थाना पुलिस ने मोबाईल चोर को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 04 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी, एएसआई सुखजिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल हंसराज ने मोबाईल चोरी के आरोपी सुनील कुमार पुत्र आत्माराम वासी नई आबादी गली नं.17 बड़ी पौड़ी को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रोमिला रानी, एएसआई सुखजिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल हंसराज व अन्य पुलिस पार्टी ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले एक आरोपी सुनील कुमार पुत्र आत्माराम वासी नई आबादी गली नं.17 बड़ी पौड़ी को काबू किया था। पुलिस ने हरमनप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह के बयानों पर पुलिस ने मुकदमा नं. 99, 12.9.24 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार