पंजाब05दिसम्बर24*घर में हुई चोरी का मामला दर्ज, जल्द करेंगे आरोपियों को गिरफ्तार : थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह
अबोहर, 04 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल सुनील कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने गौशाला रोड, गली नं.19 अबोहर निवासी पूनम राजपाल पुत्र शाम सुंदर के बयानों के आधार पर उसके घर में दिन में ताला तोड़ कर चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं.255, 4.12.24 बीएनएस की धारा 303(2), 331(3) के तहतमामला दर्ज किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, घर में हुई चोरी व जानकारी देते थाना प्रभारी।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार