पंजाब05दिसम्बर24*घर में हुई चोरी का मामला दर्ज, जल्द करेंगे आरोपियों को गिरफ्तार : थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह
अबोहर, 04 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल सुनील कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने गौशाला रोड, गली नं.19 अबोहर निवासी पूनम राजपाल पुत्र शाम सुंदर के बयानों के आधार पर उसके घर में दिन में ताला तोड़ कर चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं.255, 4.12.24 बीएनएस की धारा 303(2), 331(3) के तहतमामला दर्ज किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
फोटो:3, घर में हुई चोरी व जानकारी देते थाना प्रभारी।

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*