January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब05अप्रैल*ट्रक यूनियन में हुए झगड़े को लेकर दोनों पार्टियों पर क्रॉस मामला दर्ज

पंजाब05अप्रैल*ट्रक यूनियन में हुए झगड़े को लेकर दोनों पार्टियों पर क्रॉस मामला दर्ज

पंजाब05अप्रैल*ट्रक यूनियन में हुए झगड़े को लेकर दोनों पार्टियों पर क्रॉस मामला दर्ज
अबोहर, 5 अप्रैल (शर्मा): अबोहर में आप पार्टी के वर्करों में टकराव चल रहा है जिसके चलते कल ट्रक यूनियन में प्रधानगी को लेकर दो ग्रुपों में झगड़ा हो गया जिसमें आम पार्टी के वर्कर पंकज नरूला, रघुवीर भाकर के अलावा अन्य लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। डीएसपी बल्लुआना व थाना प्रभारी रमेश कुमार किकरखेड़ा वाले मौके पर पहुंचे। एएसआई गुरमेल सिंह ने रघुवीर भाकर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 47, 4.04.22 भांदस की धारा 323, 148, 149 के तहत विजय कम्बोज, बचित्तर सिंह, गुरजीत सिंह उर्फ जीता, शिवपाल सिंह उर्फ गांधी, बलकार सिंह उर्फ बलकारा, गोरू सिडाना, जसविंद्र सिंह उर्फ सोनू, रमन चलाना उर्फ जग्गा, गुरदीप सैनी, गौरा संधू, वेद पाल चौधरी, तरसेम सिंह उर्फ मोडी, गुरदीप सिंह उर्फ सोनू ड्राईवर व नछत्तर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर बचित्तर सिंह उर्फ बलवंत सिंह वासी पक्का सीडफर्म के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 47, 4.04.22 भांदस की धारा 323, 148, 149, 120बी के तहत राणा सिंह,सीता चक्कीवाला, मनीष उर्फ सोनू चौधरी, बब्बू टेनी, भूपिंद्र गिल, वरिंद्र सिंह उर्फ राजा, बलजीत सिंह, सुरजीत सिंह उर्फ बाबा, गैस, रघुवीर भाकर, पंकज नरूला, उपिंद्र गोदारा व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मोके पर हल्का बल्लुआना के विधायक अमनदीप सिंह उर्फ गोल्डी मुसाफिर व आप जिला प्रधान भी मौके पर पहुंचे थे। प्रधानगी को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से तूतू मैं मैं चल रही थी जिसके चलते कल दोनों में झगड़ा हुआ। आप पार्टी ने कई लोगों को अलग अलग संस्थाओं का प्रधान बनाने का निर्णय लिया है जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
फोटो:3, ट्रक यूनियन कमेटी के पदाधिकारी, डीएसपी अवतार सिंह व अन्य पुलिस पार्टी व घायल पंकज नरूला।

Taza Khabar